
*🚔जुन्नारदेव पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
मुखबिर की सूचना पर अवैध उत्खनन करके ऑटो में ले जा रहे कोयला को पुलिस ने किया जप्त
अवैध उत्खनन की मिल रही थी शिकायत
जुन्नारदेव पुलिस ने पकड़ी कोयला से भरी हुई ऑटो वाहन चालक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
👉आज दिनांक 12/5/2024 को पुलिस मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दातला से एक बिना नंबर की ऑटो में कोयले से भरी बोरियों को चोरी कर ऑटो में परिवहन कर हनोतिया तरफ ले जाया रहा है। जिसके आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल के निर्देशन में उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, प्रधान आरक्षक कपूर चंद उइके आरक्षक संदीप झरबड़े और डायल 100 पायलट सतीश नागवंशी के द्वारा मांझरी से उमरेठ रोड पर ऑटो का पीछा कर पकड़ा गया तो ऑटो में 6 बोरियों में 240 किलोग्राम कोयला कीमती लगभग 2500 रुपए का रखा हुआ मिला जिसके संबंध में ऑटो चालक नीरज धुर्वे पिता सुंदर लाल उम्र 38 वर्ष निवासी दातला वार्ड नंबर 08 से दस्तावेज पूछे तो कोई दस्तावेज नही होना बताया और अपने साथी लकी खान पिता निजाम, याकूब खान निवासी दातला जुन्नरदेव के साथ कोयला चोरी करने के बारे में बताया जिसे बाद में पुलिस ने उसकी ऑटो और उसमे रखे हुए कोयला को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया। आरोपी नीरज धुर्वे और अन्य साथी लकी खान और याकूब खान के विरुद्ध थाना में अपराध क्र 214/24 धारा 379, 414 भा द वि, मध्यप्रदेश खनिज नियम (अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन) का नियम 18(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है
👉शेष आरोपी लकी खान और याकूब फरार हैं जिन्हे भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा