
मुरैना ब्रेकिंग….
अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालो पर बागचीनी थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने मुखबर कि सूचना पर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ,
उक्त तस्करों से 35 पेटी देसी लाल मसाला शराब कुल 315 लीटर जिसकी कुल कीमत 1लाख 40हज़ार और एक कार जिसकी कीमत ₹2लाख रुपया किमत कि जप्त की गई।
उक्त आरोपियों पर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया,
तो वहीं जप्त मसरूका की कुल कीमत 3लाख 40हज़ार रू.बताई जा रही है।
अवैध शराब तस्करी और बिक्री पर कार्यवाही से थाना क्षेत्र में तस्करो मैं मचा हड़काम,
थाना बागचीनी प्रभारी राजकुमारी परमार की तवातोड़ कार्यवाही।