
बीएसएफ आईजी राजस्थान श्री मकरंद देउस्कर आइपीएस दो दिवसीय दौरे के तहत जैसलमेर सेक्टर साउथ डाबला पहुँचे और वाहिनी निरीक्षण के साथ साथ सीमा सुरक्षा का लिया ज़ायज़ा
संवाददाता : कोजराज परिहार /जैसलमेर
सीमा सुरक्षा बल राजस्थान जोधपुर के आईजी श्री मकरंद देउस्कर आइपीएस और श्री एस शिवा मूर्ती डीआईजी (ऑपरेशन) दो दिवसीय दौरे के तहत जैसलमेर पहुँचे जहाँ इनका स्वागत श्री विक्रम कुंवर डीआईजी बीएसएफ सेक्टर साउथ ने किया , साथ ही डीआईजी सेक्टर साउथ ने उन्हें सेक्टर के संक्रिय एवं प्रशासनिक कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी दी एवं यहाँ के चुनौतियों से अवगत कराया।
इस उपरांत, श्री मकरंद देउस्कर आइपीएस आईजी बीएसएफ राजस्थान 35 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कैम्पस डाबला पहुँचे। जहाँ श्री शक्ति सिंह कमांडेंट ने उनकी अगवानी की और आईजी बीएसएफ राजस्थान को विस्तृत ब्रिफिंग के माध्यम से को बॉर्डर पर होने वाले विभिन्न ऑपरेशनल गतिविधियों तथा बॉर्डर के विभिन्न पहुलुओं और उसके डोमिनेशन के संदर्भ में जानकारी दी।
इसके उपरांत श्री मकरंद देउस्कर आईजी बीएसएफ राजस्थान ने 35 वी वाहिनी के डाबला कैम्पस का राउंड लिया तथा वहाँ मौजूद सीमा प्रहरियों से बात चीत कर उनका हौसला अफजाई किया तथा वर्तमान पारिस्थितियो को देखते हुए और भी मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन करने के बारे में प्रेरित किया।
इसके उपरांत श्री मकरंद देउस्कर आईजी बीएसएफ राजस्थान , श्री एस शिवा मूर्ती डीआईजी (ऑपरेशन) जोधपुर, श्री विक्रम कुंवर डीआईजी सेक्टर साउथ, श्री शक्ति सिंह कमांडेंट 35 वी वाहिनी एवं अन्य अधिकारियों के साथ जैसलमेर के बछियाछोर से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु बॉर्डर पर पहुँचे और अग्रिम पंक्ति में तैनात सीमा प्रहरियों के साथ बातचीत की और कठोर परिस्थितियों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने में उनके पेशेवर कौशल की सराहना किया साथ ही कहा कि ये सभी बहादुर जवानों का अथक प्रयास है जिस कारण बीएसएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों के सभी बुरे मंसूबों को विफल करने में सफल रहा है।*