
कामडारा– पोकला रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन नं 15027/28 की ठहराव के मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद सुदर्शन भगत व रांची रेलमंडल के डीआरएम जसमीत बिंद्रा के नाम पर पत्र प्रेषित किया।जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने हाल के दिनों मे गोरखपुर से हटिया तक चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन नं 15027/28 को विस्तारित करते हुये अब उड़ीसा संबंलपुर तक चलाने का निर्णय लेते हुये समय सारणी का निर्धारण किया जा रहा है।वहीं इधर इसकी खबर लगने के बाद आज सोमवार को कामडारा व बसिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने उक्त मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव पोकला रेलवे स्टेशन पर कराये जाने की मांग को लेकर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत और रांची रेलमंडल के डीआरएम के नाम पर पत्र प्रेषित कर ठहराव के लिये गुहार लगाया है। ग्रामीण उपेंद्र कुमार ने बताया कि सूबह के वक्त मे उड़ीसा व संबलपुर जाने के लिये कोई भी ट्रेन नहीं है।जिसके कारण खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ से जुड़े आम ग्रामीणों को सुबह के वक्त उड़ीसा जाने के लिये काफी दिक्कत होती है।