
✍️सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट✍️
जरुरतमंदों की मदद के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है सेवा परमो धर्म संस्था : श्रीमती राव
शिवगंज। सेवा परमो धर्म संस्था एवं ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पोसालिया के आजाद चौक िस्थत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट श्रीमती गीता राव थी। शिविर में ग्लोबल नेत्र चिकित्सा संस्थान के चिकित्सकों ने 350 मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाईयां एवं चश्में प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट श्रीमती गीता राव ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए सेवा परमो धर्म संस्था जो कार्य कर रही है वह काफी सराहनीय है। इससे सभी को प्रेरणा लेकर समाजसेवा के कार्य करने चाहिए ताकि जरुरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वे वृद्धजन जिनके आंखों की रोशनी कम हो गई है और मोतीया बिंद की समस्या से जुझ रहे है। लेकिन उपचार करवाने में सक्षम नहीं है इस प्रकार के लोगों का ऑपरेशन करवाने का संस्था की ओर से जो कार्य किया जा रहा है वह नि:संदेह प्रेरणादायी है। शिविर में आबूरोड ग्लोबल नेत्र चिकित्सा संस्थान के चिकित्सकों ने करीब 350 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाईयां एवं चश्में वितरित किए। साथ ही 65 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इसमें से 38 मरीज ऑपरेशन के लिए ग्लोबल अस्पताल ले जाए गए। शेष चिन्हित मरीजों ने एक दो दिन में ऑपरेशन के लिए अस्पताल जाने पर सहमति जताई है। शिविर में सुबह से ही अपनी आंखों की जांच करवाने के लिए ग्रामीणों का आना शुरू हो गया था। शिविर स्थल पर मरीजों की भी खासी भीड देखी गई। संस्था के कार्यकर्ता व पदाधिकारी व्यवस्थाओं को बनाए रखने में जुटे दिखाई दिए। शिविर में ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों को संस्था की ओर से जैकेट, स्वेटर, कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पोसालिया सरपंच श्रीमती रेखा कंवर राव, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक करण बंजारा, श्रीजी ग्रुप के चेयरमेन श्रवणसिंह राव, दशरथसिंह जोयला, भरतसिंह भीनमाल, दूदाराम गहलोत, मदन परिहार, श्याम माली, विष्णु अग्रवाल, नंदकिशोर सोनी, संजय पंवार, मदन सुंदेशा, मंछाराम, दिनेश सुंदेशा, पुखराज कुमावत, सुकन्या गहलोत, अंजू अग्रवाल, कंचन परिहार, कोमल, चंपादेवी, समाजसेवी जितेन्द्रसिंह राव, प्रियवृतसिंह, अभिमन्युसिंह, शेषाराम माली एडवोकेट जितेन्द्रसिंह, कुलदीपसिंह राव सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपिस्थत थे।यह जानकारी समाजसेवी गोपाल सिंह राव ने दी ।