A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशशिक्षासिवनी

केवलारी नगर परिषद राधा कृष्ण वार्ड 15 मरकावाड़ा में लगा NSS का कैंप

नगर परिषद केवलारी राधा कृष्ण वार्ड की पार्षद महोदय श्रीमती सरस्वती परसराम शिववेदी भी हुई NSS कैंप में शामिल

न्यूज रिपोर्टर, बसंत यादव 9009364958

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, केवलारी

की “राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई” (NSS) का सात दिवसीय “विशेष शिविर कैंप” का ग्राम – मरकावाड़ा में आज द्वितीय दिवस सम्पन्न हुआ ।
शासकीय प्राथमिक शाला , मरकावाड़ा में 1 मार्च से 7 मार्च 2024 तक चल रहे इस शिविर के द्वितीय दिवस में आज 2 मार्च को नगर पार्षद मरकावाड़ा श्रीमती सरस्वती शिववेदी , शासकीय पाठशाला , मरकावाड़ा की मैडम रीना भैरव और पाठशाला में प्राथमिक शिक्षक श्रीमती आभा तिवारी , संदीप दुबे (सैल्स मैंनेजर) एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के द्वारा द्वितीय बौद्धिक सत्र में मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन और स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प-गुच्छ अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सात दिवसीय सत्र के दौरान द्वितीय दिन के प्रारंभ में “ग्राम भ्रमण एवं जनजागरण रैली” का आयोजन स्वयंसेवियों द्वारा किया गया इस दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने का संदेश दिया गया और बौद्धिक सत्र का आरंभ किया गया। बौद्धिक सत्र में आए हुए अतिथियों द्वारा अपनी-अपनी बात रखी गई । स्वास्थ्य संबंधी परिचर्चा पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा स्वास्थ्य परामर्श दिया गया । शाला शिक्षिका रीना भैरव मैडम ने मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्परिणामों को बताया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने मीडिया द्वारा नशीले पदार्थों के प्रचार-प्रसार और युवाओं में इससे प्रभावित होकर बढ़ती नशे की लत के विषय में विस्तार पूर्वक बात रखी । कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा द्वारा किया गया और कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया , उन्होंने अनुशासन एवं उचित प्रेरणा स्रोत एवं संगति के विषय पर अपने विचार रखे । स्वयं सेवकों में श्री धीरज नाग , अरविंद तिवारी, श्री संजय परते , अजय शिवेदी एवं अन्य स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!