A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसोनभद्र

तिलक लगा, माल्यार्पण कर नवप्रवेशी बच्चों का स्कूल में हुआ स्वागत.

तिलक लगा, माल्यार्पण कर नवप्रवेशी बच्चों का स्कूल में हुआ स्वागत.

सोनभद्र। बेसिक शिक्षा परिषद का नवीन सत्र एक अप्रैल से प्रारम्भ हो गया है। कक्षा एक और कक्षा छः में नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। उसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र घोरावल के सुदूरवर्ती प्रा.वि. चुआं टोला पर एआरपी डॉ मिथिलेश द्विवेदी ने सेवित बस्ती के छात्र जिन्होंने कक्षा एक में प्रवेश हेतु आयु पूरी कर ली है ,उनको तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण करते हुए किताबें प्रदान कर उनका नामांकन किया।

बच्चे माल्यार्पण व तिलक के बाद बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। एआरपी डॉ मिथिलेश द्विवेदी ने बताया कि शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा नामांकन से छूटने न पाये और सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो, इसके लिए नवीन सत्र में अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों को निःशुल्क किताबें, ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर व स्टेशनरी के साथ गर्म पका पकाया भोजन भी स्कूलों में प्रदान किया जा रहा है। उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुये उन्होंने सभी बच्चों के नामांकन व ठहराव हेतु प्रयास करने पर जोर दिया। नवीन शैक्षिक सत्र की पुस्तकें आ चुकी हैं,बच्चों को किताबों का सेट भी प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राज कुमार विश्वकर्मा, तनवीर रियाज़, ग्राम प्रधान श्रीमती शीला, एसएमसी अध्यक्ष दिनेश, रामबृक्ष, रीना, धनराजी, सनोज एवमं राजू समेत बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!