A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

बिहार और बम्बई के बीच नई रेलगाडी

☆ आज 17 अप्रैल को ट्रेन नम्बर 09043 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल रात्रि 09:40 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार रात्रि 10:45 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।
☆ शनिवार 20 अप्रैल को ट्रेन नम्बर 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सुबह 10:20 बजे बरौनी जंक्शन से प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 07:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

𒆜 इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:- बोरीवली, बोईसर, वापी, सूरत, सयान, भरूच जं वडोदरा जं, गोधरा जं , रतलाम जं, नगादा जं, कोटा जं सवाई माधोपुर जं, गंगापुर सिटी, बयाना जं, आगरा फोर्ट, टुंडला जं, इटावा जं, कानपुर सेंट्रल,‌ ऐशबाग, बाराबंकी जं, गोंडा जं, बस्ती, गोरखपुर जं, नरकटियागंज जं, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जं और समस्तीपुर जंक्शन।

✎ यह जनसाधारण (अनारक्षित) स्पेशल ट्रेन है इसलिए इसमें सभी सामान्य श्रेणी (जनरल) कोच ही रहेगा, इसका टिकट UTS ऐप या टिकट काउंटर से ही मिलेगा।
.
.
#Barauni #Bandra #Vapi #Vadodra #Kanpur #गोण्डा #बस्ती #Gorakhpur #लखनऊ

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!