
राकेश सोनी/ सीधी मध्यप्रदेश
निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण 21 शासकीय सेवकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी 26 अप्रैल 2024
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी की विधानसभा क्षेत्र सीधी की सहायक रिटर्निंग आफिसर प्रिया पाठक ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण 21 शासकीय सेवकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उक्त कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल के सदस्य के रूप में लगाई गई थी जिसमें वह अनुपस्थित रहे जिसके कारण निर्वाचन का कार्य प्रभावित हुआ है। नियत समय-सीमा में समाधानकारक उत्तर प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।