
नेहरू युवा केंद्र नवादा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी सुश्री ईशा गुप्ता के निर्देशानुसार शनिवार को नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गुड्डू कुमार ने बताया कि प्रतिदिन दौड़ से शरीर फिटनेस एवं संतुलन रहती है। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कार्तिक कुमारी, द्वितीय स्थान इन्दु कुमारी एवं तृतीय स्थान तनीषा कुमारी ने प्राप्त किया। मौके पर शिक्षक उत्तम कुमार, मुकेश कुमार,शिव सागर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।