
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिता कराया गया। खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके अपने टीम को जिताने वाले खिलाड़ियों का चयन अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया गया। अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर में किया जाएगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अभिषेक दुबे, आर्यन यादव, मेराज अहमद, आदित्य, खालिद, कलीमुल्लाह, महबूब, अभिषेक, दुर्गेश, अंगद, शमीउल्लाह, आलोक पांडेय, आदित्य व मनीष जायसवाल का चयन किया गया। जबकि वाॅलीबाल प्रतियोगिता के लिए नीरज यादव, दीपक साहनी, सहजाद, नईमुद्दीन, महेश, विशाल, कृष्णा प्रसाद, अबरार व सुमीत का चयन किया गया।
फुटबाल प्रतियोगिता के लिए राहुल कुशवाहा, सुशील गौतम, चमन कुमार, दुर्गेश गौतम, कुंवर प्रताप निषाद, दिलीप विश्वकर्मा, नीलकमल गुप्ता, नरेंद्र यादव, प्रदीप शर्मा, आमिर खान, कृष्ण प्रसाद, इंद्रेस गौतम, आर्यन यादव व अभिषेक दुबे का चयन किया गया।
द्वितीय वार्षिक खेल महोत्सव में खिलाड़ियों का चयन अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं। जरूरत पड़ने पर संशोधन भी किया जा सकता है।
–जय सिंह यादव, क्रीड़ा परिषद संयोजक