A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमंडला

थाना नैनपुर पुलिस ने किया 02 चोरियों का फर्दाफाश, 03 चोरो से लाखों का मसरूका जब्त

शिवम यादव की रिपोर्ट
दिनांक 08.05.2024 को फरियादी चंद्रेश कटियार पिता राजकुमार कटियार निवासी नैनपुर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया की रात्री में खैरमायी रोड सरस्वती स्कुल के बाजु में स्थित गोदाम में रखें 02 नग मोबाईल एंव नकदी 1,59,000 रुपये अज्ञात चोरों के द्वारा दरवाजे का ताला तोडकर चौरी करके ले गये, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 207/2024 धारा 457,380 भादविं का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त चोरी की घटनाओं के खुलासा हेतु एसडीओपी नैनपुर निर्देशन में टीम गठित की गयी। थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ काम करते हुयें मुखबिर तंत्र सक्रिय कियें। दिनांक 12.05.2024 को मुखबिर से सूचना मिलीं की आरोपी नैनपुर रेल्वे स्टेशन के पास बाहर जाने के लिये ट्रेन के इंतजार में बैठे है, सूचना पर टीम के द्वारा मुखबिर के बतायें अनुसार घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा गया। आरोपियों ने उक्त चोरी की घटना के साथ साथ दिनांक 26.03.2022 को निवारी में डिलेवरी कंपनी के आफिस का ताला रात्री में तोडकर करने की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 02 चोरीयों के मामलों में नकदी कुल 95840 रुपये एंव मोबाईन व अन्य सामग्री 83760 रुपये का कुल मशरुका 1,79,600 रुपये जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. परम मरकाम पिता धनसिंह मरकाम, उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मडंला

02. गणेश मरकाम पिता मुनीम लाल मरकाम, उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मंडला

03. ललिता ठाकुर पिता स्व रामसिंह ठाकुर, उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मंडला

जप्त मालः- 01 नकदी 95840 रुपयें, 01 चांदी की ब्रेसलेट किमती 3760 रुपये , 02 जोडी नये जुते व 03 जोडी कपडें किमती 8000 रुपये, 01 नग डिजीटल वॉच किमती 3000 रुपयें, 05 नग मोबाईल किमती 72000 रुपयें, कुल 1,79,600 रुपये

जप्त औजार- 01 लोहे की रॉड व 02 नग टुटे हुये ताले ।

आरोपियो के पुर्व अपराधिक रिकार्ड –

01. आरोपी – परम के पुर्व के 08 अपराध चोरी व 01 अपराध मारपीट का कुल 09 अपराध पंजीबद्ध है।

02. आरोपी – गणेश मरकाम के पुर्व में 01अपराध चोरी का पंजीबद्ध है।
पुलिस टीम:- निरी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि मुकेश चौधरी, आर. ओम प्रकाश बघेल, आर. प्रशांत, आर. अक्षय, आर. सुर्यचंद बघेल सायबर सेल मंडला की अहम भुमिका रहीं । टीम को पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा 10000 रुपये के ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोंषणा कीं।

थाना प्रभारी नैनपुर

जिला मंडला

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!