A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

रीठी में चलित पशु चिकित्सा वाहन उपलब्ध, फिर भी बछड़े को नहीं मिला उपचार

मवेशियों के उपयोग में नहीं आ रहा वाहन, जमकर चल रही मनमानी

 

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.

शासन द्वारा प्रदत्त चलित पशु चिकित्सा इकाई वाहन रीठी में स्टाफ की मनमानी का शिकार होकर रह गया है, जो मवेशियों के काम तो कम ही आ रहा है वाहन का उपयोग कर्मचारी जमकर उठा रहे हैं। वाहन स्टाफ की मनमानी के चलते मवेशियों की मौत भी हो रही है। वहीं जिम्मेदार इस ओर ध्यान तक नहीं दे रहे हैं और शासन का वाहन अनुपयोगी साबित हो रहा है।

बताया गया कि बीते दिनों रीठी के भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के समीप एक बेसहारा गौमाता ने एक बछड़े को जन्म दिया था, नवजात बछड़ा अस्वस्थ था। स्थानीय लोगों ने रीठी मुख्यालय में शासन प्रदत्त चलित पशु चिकित्सा इकाई वाहन के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया। लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी उक्त सर्व सुविधायुक्त वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। स्टाफ मौके पर पहुंचने पर बहानेबाजी करते रहे। नतीजा यह निकला कि नवजात बछड़े ने दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि उक्त वाहन रीठी मुख्यालय में खड़े होने के बजाय पन्द्रह किलोमीटर दूर चालक के गांव तिघरा से अप डाउन  होता है। स्टाफ वाहन का जमकर दुरूपयोग कर रहे हैं। बावजूद इसके इस ओर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!