
*विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी पहुंचे मैहर,कार्यलय पहुंच रहे क्षेत्र के लोग*
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी का स्वास्थ्य पूर्व दिनों खराब हो गया था जिसकी खबर विधानसभा के ग्रामीण अंचलों तक पहुंच गई,स्वास्थ्य संबंधी रूटीन चेकप करवाकर विधायक दिल्ली से मैहर पहुंचे तो आज उनके कार्यलय में मिलने वालो का हुजूम उमड़ पड़ा,कार्यलय पहुंचे सभी क्षेत्रवासियों से मिलकर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने अपने स्वस्थ्य होने की जानकारी दी|