
मंचिरयाला के विधायक कोक्कीराला प्रेम सागर राव ने रमज़ान के पवित्र दिन के अवसर पर मुस्लिम भाइयों को रमज़ान की शुभकामनाएं दीं। विधायक क्वारी ईदगाह में मुस्लिम नेताओं के साथ सामूहिक नमाज में शामिल हुए. विधायक ने कहा कि रमजान का त्योहार सर्वधर्म एकता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि सद्भावना सभी मानवीय समानता और करुणा का प्रतीक है। उन्होंने सभी लोगों के जीवन में खुशियां आने की कामना की।