
मंडला निवास तथा घुघरी अनुभाग में पेयजल की उपलब्धता की कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने विस्तृत समीक्षा की उन्होंने निर्देशित किया की संबंधित अधिकारी क्षेत्र का सतत भ्रमण तथा जल से संबंधित समस्या सामने आने पर प्राथमिकता से निराकृत करें इस संबंध में संबंधित एस डी एम लीड रोल अदा करें जल संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए पीएचई राजस्व तथा संबंधित निकाय एक टीम के रूप में कार्य करें उन्होंने कहा कि नल जल योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करें बंद योजनाओं में आवश्यकता अनुसार सुधार कार्य कराएं बिजली के कारण कोई भी योजना बंद नहीं करनीचाहिए किसी प्रकार सुधार योग्य हैंडपंपों में सुधार कराएं बैठक में कलेक्टर ने नलकूप खनन हैंडपंप में सुधार तथा जल परिवहन आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत श्रेयांश कुमट अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह एसडीएम निवास साहिद खान एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा पीएचई मनोज भास्कर सहित संबंधित उपस्थित रहे