A2Z सभी खबर सभी जिले कीकोरिया

नगर पालिक निगम के मेयर ईन काउंसलिंग हुए लामबंध, एमसीबी कलेक्टर डी राहुल वेंकट से की मुलाकात..  * चिरमिरी के मंगल भवन व अन्य निर्माण कार्य मे एसईसीएल द्वारा लगाये स्टे को हटाने सौंपा ज्ञापन.

नगर पालिक निगम के मेयर ईन काउंसलिंग हुए लामबंध, एमसीबी कलेक्टर डी राहुल वेंकट से की मुलाकात..  * चिरमिरी के मंगल भवन व अन्य निर्माण कार्य मे एसईसीएल द्वारा लगाये स्टे को हटाने सौंपा ज्ञापन.

चिरमिरी । गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एमसीबी ज़िले के कलेक्टर डीं. राहुल वेंकट से नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल एवं नगर पालिक निगम की सभापति गायत्री बिरहा के साथ मेयर इन काउंसलिंग के सदस्यों ने मुलाक़ात कर अपना विरोध दर्ज करते हुए अपनी नाराजगी जताई ।

 

Related Articles

महापौर कंचन जायसवाल ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में अपने शब्दों को अंकित करते हुए कहा है । कि चिरमिरी के डोमनहिल में जन सुविधाओं के अनुरुप बन रहे मंगल भवन निर्माणाधीन को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा स्टे (रोक) लगाया है, जबकि शासन के मंशानुरूप उक्त स्थल पर मंगल भवन कार्य स्वीकृत है, उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा कि निर्माणाधीन मंगल भवन के बगल में ही शहर के क्षत्रीय समाज का भवन बना हुआ है,जो शहर की शोभा बढ़ा रहा है । ऐसे में मंगल भवन निर्माण कार्य में रोक लगाया जाना हमारे समझ से परे है.. राज्य शासन के आदेश पर उक्त मंगल भवन निर्माण किया जा रहा था जिसके बनने से शहर में निवास रथ आमजनों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा, परन्तु एसईसीएल प्रबंधन द्वारा स्टे लगाने के कारण उक्त भवन निर्माण कार्य रुका हुआ है।

 

उन्होंने पत्र में आगे कहा कि जन सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निर्माणाधीन मंगल भवन एवं अन्य चिरमिरी के विकास कार्यों में एसईसीएल प्रबंधन चिरमिरी द्वारा लगाए गए स्टे को हटाने जरूरत है । जिससे शहर का सर्वांगीय विकास हो सके जो हमारी और राज्य सरकार की प्राथमिकता भी है ।

Back to top button
error: Content is protected !!