
मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को मिला जी.आई. टैग।
साज, सज्जा, सजावट तथा राधारानी प्रेम के प्रतीत सांझी क्राफ्ट को भारत सरकार द्वारा जी.आई. टैग प्रदान किया गया। पुष्टीमार्गीय व बल्लभ कुल से सम्बन्धित कला जो राधा कृष्ण के प्रेम तथा लीलाओं का प्रतीक है, कला के प्रति अपने प्रेम से मोहन वर्मा और उनके परिवार का अथक प्रयास आज सांझी को अपने एक नये रूप में परिवर्तित कर चुकी है। जिस तरह से ब्रज की होली प्रसिद्ध है, उसी तरह सांझी भी ब्रज की एक प्राचीनतम कलाओं में अपना एक स्थान प्राप्त कर चुकी है।