
बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट पर सियासत गरमाई हुई है. यहां पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच चुनावी घमासान तेज हैं।शनिवार को देर रात तक भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के साथ बैरिया नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा “मंटन “ने नीरज शेखर के समर्थन में गांव गांव जाकर लोगों से जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ दिखी।मंटन वर्मा ने लोगों से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की और लोगों को राम मंदिर की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराने वाले दलों के उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त कराने का काम करें।