
देवाधिदेव भूत भावन भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर मंदसौर में शिवरात्रि के पावन पर्व पर की गई विशेष तैयारीयां मंदिर एवं मंदिर प्रांगण में मन भावक विद्युत साज सज्जा की गई वहीं प्रांगण में मनभावन रंगोलिया भी बनाई गई देवाधिदेव महादेव भगवान पशुपतिनाथ का वशेष मनमोहन श्रृंगार किया गया वही नगाड़ा ढोल ताशा के साथ भगवान की शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से निकल गई जुलूसमें हजारों भक्तों ने भागलिया