
मनासा।अपनी व्यावसायिक कुशलता के चलते नगर का झँवर परिवार पूरे देश में एक अलग पहचान बनाए हुए है। इस यश की अभिवृद्धि में झँवर परिवार के बच्चे भी चार चाँद लगा रहे है।मनासा नगर की प्रतिष्ठित फर्मलक्ष्मी मंगल के ऑनर विनोद झँवर की बिटिया श्रुति झँवर ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विश्वव्यापी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर पूरे भारत का गौरव बढ़ाया है IBFD नीदरलैंड की एक संस्था है जो अंतराष्ट्रीय टैक्सेशन के विषय पर एक विश्वव्यापी प्रतिस्पर्धा आयोजित करती है जिसमें 30 से अधिक देश भाग लेते है, इस वर्ष उसके अंतिम चरण में तीन देशों का चयन हुआ है जिसमें भारत, रोमानिया एवं चीन है। भारत का प्रतिनिधित्व जिंदल लॉ कॉलेज के चार छात्र करेंगें उनमें से एक छात्रा मनासा नगर के झँवर परिवार की बिटिया श्रुति झँवर है।प्रसंगवश जिक्र जरूरी है कि श्रुति ज़िन्दल लॉ कॉलेज दिल्ली की अंतिम वर्ष की विद्यार्थी है इस गौरवमयी उपलब्धि से निःसन्देह मनासा का मान बढ़ा है।