A2Z सभी खबर सभी जिले की

मनासा पुलिस की अलग अलग गावो में छापामार कार्यवाई,3200 कि.ग्रा. महुआ लहान किया नष्ट तो 60 लीटर हाथ भट्टी की जब्त

 

मनासा। लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 को दृष्टिगत रखते हुए नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी आर. एन. व्यास तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी. एल. सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को आबकारी विभाग नीमच मनासा की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर एवं दीपक आंजना के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान बाबुडी पति पप्पू बाछड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी पिपलिया रुंडी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34 (1) का प्रकरण कायम किया गया तथा ग्राम लसूडिया, पिपलिया रुंडी, किशनपुरिया में लगभग 3200 कि.ग्रा. महुआ लहान नष्ट किया गया व 60 लीटर हाथ भट्टी जब्त की।कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विजय सोलंकी, बलवंत भाटी, महेश गहलोत, हंसराज बिलवाल, दीपक पाटीदार, शामिल थे। इस प्रकार कुल 4 प्रकरण कायम किए गए। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!