
धर्मपुरा से जटाशंकर मार्ग पर रात करीब 3 बजे बोर हो कर मशीन खेत से वापिस निकल रही थी, उसी समय नींद में सो रहे धर्मपुरा निवासी गोली यादव के ऊपर से गाड़ी के दोनों पहिए चढ़ गए और मौत हो गई। इस घटना की जानकारी ज़ब गाँव वालो और परिवार को लगी तो मौके पर भारी संख्या लोग वहा मौजूद हो गए। खैरा चौकी प्रभारी के के कटारे ने मौके पर पहुंच कर दोनों मशीनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।