
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आईटी अधिकारियों को उन हेलीकॉप्टर की जांच करने की चुनौती दी, जिनका इस्तेमाल चुनाव प्रचार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार ( पन्द्रह अप्रैल ) को इनकम टैक्स अधिकारियों को भाजपा नेताओं के हेलिकॉप्टर की जांच करने की चुनौती दी है. बनर्जी ने कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव से पहले TMC के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि IT अधिकारियों ने छापेमारी की और ट्रायल रन से पहले पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. बता दें, कि उन आईटी अधिकारियों ने दावा किया कि उनके पास इनपुट था, कि हेलीकॉप्टर में पैसा और सोना है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.