
मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करना सुजानपुर के पदाधिकारी को पड़ा महंगा, राजेंद्र राणा के सिपे सलाहकार हटाए, ब्लाक कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी किए पदमुक्त रिपोर्ट भेजी हाई कमान को, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन भारती बोले पिछले कई दिनों से कर रहे थे पद का गलत इस्तेमाल
हमीरपुर
मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ गलत बयान बाजी करने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के कई पदाधिकारी को उनके पद से मुक्त कर दिया है और इसकी सारी रिपोर्ट बनाकर प्रदेश हाई कमान को भेज दी है। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री और पार्टी के खिलाफ बयान बाजी कर रहे थे जिसके चलते उन्हें अब उनके पद से हटा दिया गया है और इसकी रिपोर्ट हाई कमान को भेज दी गई है सुजानपुर के अलावा बड़सर के लिए भी ऑब्जर्वरों को भेजा गया है जो रिपोर्ट बनकर आएगी उसे हाई कमान को भेजेंगे उन्होंने कहा कि पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी भी तरह के गलत बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ब्लॉक कांग्रेस से पदाधिकारी को हटाने से राजेंद्र राणा गुट को काफी झटका लगा है। जिन लोगों को पद मुक्त किया गया है पार्टी के खिलाफ काफी कुछ बोल रहे थे सरकार को लेकर भी उन्होंने काफी कुछ बोला है जिला कांग्रेस कमेटी से भी कुछ लोगों को पद मुक्त किया गया है