A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के प्रति लोगों को किया जागरूक

शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के प्रति लोगों को किया जागरूक
पाली, 13 मार्च 2024/
जिले में चल रहे शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक किया। सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि आमजन को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में कमिश्नर फूड एंड ड्रग के निर्देश पर संपूर्ण राज्य में शुद्ध आहार- मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत़ पाली जिले में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशन में अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को पाली शहर के मिलगेट व रेलवे स्टेषन क्षेत्र में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब (एमएफटीएल) द्वारा मौके पर ही 17 खाद्य नमूनों की जांच की गई। अभियान के तहत टीम द्वारा दुकानों पर खाद्य लाइसेंस की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों पर खाद्य लाइसेंस नहीं मिले। उन दुकानदारों को खाद्य लाइसेंस बनाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं दुकानदारों को खुले में खाद्य सामग्री व अवधिपार सामग्री नहीं बेचने के लिए भी जागरूक किया गया। इस मौके पर मोबाइल फूड टेस्टिंग वेन में लैब टेक्नीशियन प्रेमप्रकाश शर्मा व एमएफटीएल के चालक लक्ष्मणदान मौजूद रहे। टीम द्वारा लोगों अभियान के बारे में पेम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया।
सीएमएचओ डाॅ.मारवाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मिलावटखोरों के विरूद्ध खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के तहत नियमित रूप से कार्यवाही, निरीक्षण, नमूनीकरण, सर्विलेंस, जब्ती, नष्टीकरण का कार्य किया जाएगा। जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं के माध्यम से खाद्य नमूनों की समयबद्ध जांच करवा कर रिपोर्टिंग की जाएगी। जांच में अमानक पाये गए खाद्य पदार्थ व्यापारियों के विरूद्ध समयबद्ध व सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर शीघ्र निस्तारण कर सजा दिलवाई जाएगी। मिलावटी खाद्य तेल, घी, दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों मावा, पनीर, मिलावटी मसाले व अन्य खाद्य सामग्री पेय पदार्थ, आटा, बेसन तथा खुले में खाद्य पदाथों की विक्री पर रोकथाम हेतु पुलिस के साथ विशेष अभियान संचालित कर नियमानुसार मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मिलावट की शिकायत व्हाट्स एप नंबर 9462819999 पर की जा सकती है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!