लोकसभा चुनाव

कल सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान

मंडी समिति में पोलिंग पार्टियों के लिए सजी टेबल यही से जाएंगी  पोलिंग पार्टियां

  1. पहले चरण में  रामपुर  लोकसभा सीट  पर कल 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान होगा ! मतदान सुबह सात बजे से शाम छ बजे तक रहेगा शाम छ बजे तक बूथ पर पहुंचने वाले मतदाता को वोट डालने दिया जाएगा ! छ बजे के बाद बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जाएगा ! जो छ बजे से पहले बूथ पर पहुंच गया है उसका वोट पड़ जायेगा ! आज पोलिंग पार्टियां अपने अपने बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी ! कल 1789 बूथों पर छ उम्मीदवारों को 17.31 लाख मतदाता वोट करके अपना नया सांसद चुनेंगे ! इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हुए है ! जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जोगिंदर सिंह जी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को जीपीएस वाले वाहनों द्वारा 1071 मतदान केंद्रों के 1789 बूथों के लिए रवाना किया जायेगा !
Exit mobile version