oplus_2
फलोदी वन्दे भारत न्यूज़ अनुसार जोधपुर लोकसभा चुनाव 2024 के कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा का सवरीज ढढु बामणु उदाणीयो की ढाणी में जनसंपर्क जनसभा अयोजित की गई जिसमें फलोदी के लोकप्रिय उप प्रधान केशुराम उदाणी, सवरीज सरपंच शिशपाल जांगु , बिरबलराम उदाणी,शेतानाराम,बामणु से खिवसिह, गोपाल सिंह, ढढु से शंकरलाल पालीवाल,चनणाराम सेजु, भागीरथराम, अन्नाराम, नाथूराम भादू, मनोहर लाल भादू, महीपाल, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों के नेतृत्व में जनसंपर्क कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे लोग।oplus_0 कांग्रेस के प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा, कुभसिह पातावत, प्रकाश छागाणी,महेश व्यास, कांग्रेस अध्यक्ष इल्मदीन मेहर, फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन, राणाराम नेण विश्नोई,हरभजराम, आदि नेता ने संबोधित किया करणसिंह उचियारड़ा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत को बिना काम किए ही आप ने बोट दिया है दो बार लेकिन इस बार एक बार आपका अपना भाई को वोट देकर विजय बनावे में थारे खातिर हमेशा आवाज उठाऊंगा एक बार विश्वास करके देखो मैंने तो हमेशा आपकी सेवा की है चाहे भंगुरा त्रासदी हो, कोरोना काल हो आपका भाई हमेशा आगे रहा है लेकिन शेखावत द्वारा कि गई घोषणा नहीं देने पर बाबुसिंह राठौड़ को लड़ाई करनी पड़ी जब जाकर 51-51 हजार रुपए दिए रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी 9024706599 वाट्सएप 9928880824