A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

कृष्ण कुटी में हुआ साहित्य संध्या का आयोजन,

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने कवियों को किया प्रोत्साहित

कृष्ण कुटी में हुआ साहित्य संध्या का आयोजन,

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने कवियों को किया प्रोत्साहित

गाडरवारा । स्थानीय महाराणा प्रताप वार्ड शांति नगर स्थित कृष्ण कुटी फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा के निवास पर शक्कर के दाने परिवार द्वारा साहित्य संध्या का आयोजन किया गया जिसमें नगर के कवियों ने हास्य रचनाएं प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों को खूब हंसाया । नगर के युवा कवि सचिन नेमा ने हमईरे हाथ में लठिया,हमई भैंसों के मालक हैं
हमई तो हानिकारक हैं,हमई तौ लाभदायक हैं
हमई गुंडा हमई थाना,कचहरी और जज भी हम
हमें तुम चीन्ह लो प्यारे,हमाय चाचा विधायक हैं। इस कविता पर बहुत वाह वाही लूटी ।
कवि आशीष सोनी ने कजन कैसो सो लग रओ,
डॉक्टर साहब बता ने पाहें
एसो सो लग रओ
कजन कैसो सो लग रओ
गैस बनी है मनो डकारें
आ नईं रईं हैं टूङी के ऊपर
जस्ट बीच में फसो सो लग रओ
कजन कैसो सो लग रओ कविता के माध्यम श्रोताओं को खूब हंसाया । साहित्यकार कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की । सूफियाना फनकार मनीष शुक्ला ने भी गजलों की प्रस्तुति देकर महफिल को चार चांद लगा दिए। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने साहित्य संध्या में प्रस्तुति देने वाले सभी कवियों के काव्य पाठ की सराहना की । गौरतलब हो कि फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा अपने गृह नगर में जब भी आते हे उनके निवास पर ऐसे आयोजन होते रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन आनंद राजपूत ने किया।कार्यक्रम में शक्कर के दाने परिवार की मुख्य भूमिका रही । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, समाजसेवी राकेश पाठक , घनश्याम राजपूत,नवनीत मल्होत्रा, आदेश जैन ,नवनीत पलोड,कीर्तिराज लूनावत, सुनील सोनी, जिनेश जैन ,अशोक राजपूत,बसंत तपा सुशील शर्मा, संजय सोनी, शैलेश कठल, पार्षद आनंद दुबे , चंद्रकांत शर्मा , गुड्डू शर्मा ,अनुपम ढिमोले सहित शक्कर दाने परिवार के सदस्य उपस्थित थे । दो दिवसीय प्रवास के उपरांत फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा मुंबई के लिए रवाना हो गए ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!