
जनपद कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में रविंद्र नगर पुलिस टीम ने संयुक्त जिला अस्पताल में दलालों की मिल रही सूचना के आधार आज 6 दलालों को गिरफ्तार कर लिया है आप को बता दें की गिरफ्तार दलालों ने मरीजों को अपने झांसे में लेकर सरकारी अस्पताल से गलत व अवैध तरीके से प्राइवेट एम्बुलेंस से अपने सेटिंग के हिसाब से अन्य हॉस्पिटल में भर्ती कराकर धन उगाही का कार्य करते थे पकड़े गए अभियुक्तों का एक गिरोह है जो मेडिकल स्टॉफ व होमगार्डो के मना करने पर मारपीट पर आमदा हो जाते थे इनके आतंक से चिकित्सकों व मरीजों में भय व्याप्त है अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्य वाही की जा रही है।
बाईट:- अपर पुलिस अधीक्षक- अभिनव त्यागी।