कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेंद्र सोनी,कसावाडी पुलिस ने गौ वंश में हत्या के चार आरोपियो पकडने में की सफलता बासंवाडा एसपी ने रखा था 2हजार का ईनाम, आमजन में विश्वास अपराधियों में डर का नारा बुलंद करने वाली कसारवाडी पुलिस ने 7 मार्च को हुई गौ हत्या के बाकी बचे 4 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है, कसारवाडी थानाधिकारी, नरेंद्र सिंह ने बताया की 7 मार्च को पुलिस थाना क्षेत्र कसारवाडी क्षेत्र के, गावं, गोयका बारीया में तालाब की पाल के समीप कुछ लौगो ने गौ माता को मारकर उसका मासं भक्षण के लिए तैयार किया था तब मुखबीर ने पुलिस को इत्तला दी त्वरित कार्यवाही करते हुए कसारवाडी थानाधिकारी मय जाप़ता मोके पर पंहुचे व एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, बाकी बचे आरोपित कानुन के शिकंजे से बचने के लिए फरार हो चुके थे बासंवाडा पुलिस अधीक्षक, ने बाकी बचे आरोपियो को पकडने व दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया था कसारवाडी पुलिस ने चार आरोपीयो को पकडने में सफलता प्राप्त की है हम आपको बता दें कि जिन चार आरोपी को गिरफ्तार किया उनके नाम है, राजमल पुत्र भुरकी, अनिल पुत्र, दलसिह, नरेश पुत्र सकन व, बाबरू पुत्र कीका को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें जेसी किया गया