
कोटा / कोटा पुलिस ने एक कुख्यात हथियार तस्कर कॊ गिरफ्तार किया, आरोपों में कोटा शहर के बदमाशों को 45 से ज्यादा हथियार और सेकडो कारतूस सप्लाई करना कबूला है, आरोपी के ऊपर यूपी के जमुनापार और कोटा के जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज हैं, आरोपी बोला कौशिक उर्फ़ बोला पंडित (23) किसनपुर महावन जिला मथुरा निवासी मथुरा थाना जमुना पार का रहने वाला है, इसके ऊपर कोटा पुलिस में 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था