
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
*आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टगत रखते हुए पुलिस एवं आईटीबीपी फोर्स ने बरनाहल क्षेत्र में साथ एरिया डोमीनेशन किया*
मैनपुरी/ बरनाहल। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास तथा क्षेत्राधिकारी करहल के सफल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष बरनाहल सुखबीर सिंह के मैं फोर्स और आई टी वी पी फोर्स जवानों के साथ थाना बरनाहल क्षेत्र के कस्बा बरनाहल में डालूपुर तिराह भदोलपुर चौराहा एमा हसन नगर चौराहा होली तिराहा मैन बाजार बड़कन वाली गली ग्राम दलेल नगर सलूकनगर विनायकपुर लाखनमऊ क्षेत्र का भ्रमणकियाएरिया डोमिनेशन किया गया जिसके अंतर्गत पोलिंग बूथ 03 क्रिटिकल 01 वलनरेबिल किए गए एरिया डोमिनेशन किए गए गांव का मोहल्ला के लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बिना भय डरे तथा बिना किसी के दबाव में ना आकर स्वतंत्र और निष्पक्ष पूरे परिवार के साथ अपने मताधिकार का लोग प्रयोग करें