
कटनी के खिरहनी ओव्हर ब्रिज में अब से कुछ वक्त पहले एक आई 20 कार में आग लग गई आग लगते ही यहां अफरा तफरी मच गई लोग कार से दूर भागने लगे। डर था कि कार के पेट्रोल टैंक में विस्फोट न हो जाये फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा कि कार में सवार लोग सुरक्षित हैं।