
बलिया।बलिया लोकसभा सीट पर सियासी घमासान शुरू हो गया है।समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर बलिया लोकसभा सीट से सनातन पाण्डेय को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।टिकट मिलने पर पहली बार बैरिया पहुँचे सनातन पाण्डेय का भव्य स्वागत हुआ।ढोल नगाड़ों के बीच बैरिया नगर पंचायत के सपा नेता कमलेश वर्मा चिरइया मोड़ पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।