A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

1 मार्च को निकलेगी पत्रकार अधिकार पदयात्रा

1 मार्च को निकलेगी पत्रकार अधिकार पदयात्रा

नरसिंहपुर- पत्रकार सुररक्षा कानून एवं पत्रकार हिंदुत्व से जुड़ी अन्य पार्टियों को लेकर नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से भोपाल तक पैदल यात्रा जा रही है,जिसमे नरसिंगपुर के पत्रकार ललित शास्त्री एवं ताराचंद्र पटेल भोपाल तक पैदल यात्रा जारी है आवश्यक एवं अपरिहार्य से अलौकिक कराएंगे।
इस यात्रा में अलग-अलग नगरों के अनेक पत्रकार मित्र भी क्रमशः एक नगर से दूसरे नगर तक सहयात्री के रूप में शामिल होंगे, साथ ही अनेक नगरों के मित्र एवं सामाजिक संगठन सामूहिक रूप से पत्रकार अधिकार यात्रा का स्वागत करेंगे।
यह यात्रा 1 मार्च दोपहर 11 बजे से प्रारंभ होगी जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनुयायी एवं परम पूज्य के उद्बोधन के बाद दोनों पत्रकार ललित पैगंबर एवं ताराचंद्र पटेल के साथ नारायणपुर के अन्य पत्रकार मित्र करेली नगर तक की यात्रा होगी।
यात्रा नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से होती हुई करेली, बरमान, हाईवे, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, सालीचौका, बनखेड़ी, पिपरिया, शोभापुर, सोहागपुर, बाबई, किशनगाबाद होती हुई भोपाल होगी। एवं 12 मार्च को भोपाल।
पत्रकार यात्रा समिति द्वारा संपूर्ण प्रदेश के पत्रकार साथियों एवं सामाजिक साथियों से इस यात्रा में सहयोग एवं पत्रकार हितों का समर्थन करने की अपील की गई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!