A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेसोनभद्र

जौनपुर के पत्रकार हत्या मामले में अनपरा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने अनपरा थाने में दिया ज्ञापन

चन्दन गुप्ता

अनपरा सोनभद्र// प्रेस क्लब अनपरा में बुधवार को औड़ी मोड़ स्थित प्रेस क्लब कार्यालय मे एक बैठक कर जौनपुर जिले में पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई तथा मुख्यमंत्री के नाम अनपरा कोतवाली को ज्ञापन सौपा गया lपत्रकारों ने कहा कि जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत इमरानगंज बाजार में एक न्यूज में काम करने वाले पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सबरहद गांव के रहने वाले पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव एक न्यूज पोर्टल में काम किया करते थे। वे क्षेत्र में गौ-तस्करों और भू माफियाओं के खिलाफ लागातर खबरें लिखते रहे। जिसकी वजह से गौ-तस्करों और भूमाफियाओ ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी मृतक पत्रकार ने पूर्व में ही पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी जान की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की थी,मगर किन कारणों से उसे उन्हें सुरक्षा नहीं दी
गई, इस पर भी सरकार को उच्चस्तरीय जांच करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये की वजह से एक पत्रकार की हत्या हुई। जिससे प्रशासन की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष दीपक सिंह ने यूपी सरकार से मांग की है कि मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाए, साथ ही दोषियों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच के साथ जिम्मेदार लोगों को भी सजा दी जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर, अशोक तिवारी, महासचिव वली अहमद सिद्धकी,उपाध्यक्ष जगदीश साहनी, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, मुकेश शर्मा, आकाश यादव , नेहाल अहमद,अजयन्त सिंह,संजीव दुबे,चन्दन गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें l

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!