
मुस्ताक सिंगारिया/ नूंह, हरियाणा
मेवात से जेजेपी पार्टी को बड़ा झटका लगा।
जेजेपी का मेवात से दिन प्रतिदिन सफाया हो रहा है। बता दें कि हरियाणा के मेवात में जननायक जनता पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा से चंद दिन पहले पार्टी को अलविदा कह दिया था। वहीं भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताई थी, लेकिन पूर्व विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे अमन अहमद ने अब जननायक जनता पार्टी को अलविदा कह कर अनाज मंडी नूंह में आयोजित हुई अल्पसंख्यक सम्मेलन में इंडियन नेशनल लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अमन अहमद जिले के बड़े राजनीतिक घराने कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के परिवार से संबंध रखते हैं, इससे नूंह में इनेलो को मजबूती मिलना लाजमी है। इनैलो पार्टी में शामिल हुए अमन अहमद ने कहा कि पार्टी इसलिए छोड़ी है, कि जो नूंह हिंसा में लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है। और सरकार में होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चुप बैठे हैं हमारे नौजवानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, उनकी पिटाई की जा रही है अब यूएपीए की धारा उसमें जोड़ दी गई है। इसलिए दुखी होकर हमने जननायक जनता पार्टी को अलविदा कहा है।