A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

जमशेदपुर गायत्री परिवार 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम जागरण अभियान 

 

गायत्री परिवार 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम जागरण अभियान

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बारीडीह AI WC स्कूल के सामने २०२म तक 108 कुण्डीय गायत्री 13 फरवरी 2014 से 16 फरवरी महायज्ञ सम्पन्न होने जा रहा हैं।

1 कलश यात्रा को एक हजार महिलाओं के द्वारा 13 फरवरी प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा। 2024 यह भात्रा भज्ञ स्थल वारीडीह से समिको मैदान और पुनः एग्रिको मैदान से वापस अझ स्थल तक होगा ।

इसमें नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान एवं नारी सशक्तिकरण समबन्धित ऑकियाँ प्रस्तुत होगी।

3 भात्रा की शुरुआत चार मशालधारी युवक एवं सुवतियों द्वारा की जाएगी।

4 इस महायक्षा में सारी व्यवस्थाएँ निःशुल्क रखी गयी है। सोलह संस्कार निशुष्क कराए जाएंगे। यज्ञ के पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।

6 अमाशाला में स्वच्छता की पूरी व्यवस्था महिलाओं के द्वारा किया जाएगा।

7.संध्या 5 बजे से 8 बजे तक प्रज्ञा पुराण कथा सुनायी जाएगी। 15 फरवरी संध्या 5 बजे से दीप महायान होगा । ये सभी कार्यक्रम हरिद्वार से आए हुए विद्वानों के

द्वारा कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम को टाटानगर के मुख्य ट्रस्टी सफल बनाने में गायत्री शक्तिपीठ श्री प्रभाकर शव, श्री सुरेश लाल, श्रीमती अलिया भट्‌टाचार्य, श्रीमती मुनमुन चक्रवर्ती,श्री सुधीर दास, श्री मृत्युंजय कोत गमर्मा, श्रीमती बिंदु राम्रो, श्रीमती बिंदी प्रसाद, श्रीमती रेणु अग्रवाल इत्यादि की मुख्य भूमिका है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!