A2Z सभी खबर सभी जिले कीजबलपुरमध्यप्रदेश

10 स्कूलों में फीस वृद्धि के संबंध भेजी गई जांच टीम

स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन अब अभिभावकों को अपनी समस्या बताए खुली सुनवाई का न्योता दे रहा है ,कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज स्कूलों में अनाधिकृत फीस वृद्धि के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा की मनमानी तरीके से की गई फीस वृद्धि की जांच की जाए। जांच के दौरान 5 साल पहले की फीस और वर्तमान की फीस को देखें, फीस वृद्धि किस आधार पर की गई है, यह न्यायोचित है या नही देखे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच में यह भी देखें कि क्या अतिरिक्त फीस तो नहीं लिया जा रहा है। जिन स्कूलों को कारण बताओं नोटिस दिया गया था, उनके जवाब यदि नहीं आए हैं तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई की जाए ।कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि अगले मंगलवार को सेंट एलॉयसिस और स्टेमफील्ड स्कूल की सभी शाखाओं की खुली सुनवाई की शाम 5 बजे की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि उक्त स्कूलों से संबंधित शिकायत कलेक्टर या अपर कलेक्टर को उपलब्ध कराएं,जिस आधार पर उनकी सुनवाई की जा सके।साथ ही कहा कि हो सके तो अभिभावक स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते है।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अनाधिकृत रूप से यदि फीस वृद्धि हुई है तो संबंधित स्कूल पर फाइन कर फीस वापस कराया जाए और गड़बड़ी करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करें
आज जिला शिक्षा अधिकारी ने 10 स्कूलों में फीस वृद्धि के संबंध जांच टीम भेजी है, जिसमें सेंट एलॉयसिस स्कूल पनागर,सेंट एलॉयसिस स्कूल पॉलीपाथर, स्टेमफील्ड स्कूल विजयनगर, ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल, अजय सत्य प्रकाश स्कूल महाराजपुर, माउंट लिटरा स्कूल,चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर, रियान स्कूल, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल और आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपालबाग शामिल है जिला शिक्षा आधिकारी घनश्याम सोनी ने इस प्रतिनिधि को बताया कि फीस वृद्धि को लेकर सभी स्कूलों की कलेक्टर में सुनवाई होगी अभी दो स्कूलों का चयन किया गया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!