
सिद्धार्थनगर. चीफ, डिप्टी चीफ व असिस्टेन्ट लीगल एंड डिफेन्स काउन्सिल के पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसकी अन्तिम तिथि 15.02.2024 निश्चित की गयी थी, जिसके तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। चीफ एवं डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेन्स काउन्सिल के पदों हेतु जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है तथा अभिलेखों के सत्यापन में उपस्थित होकर सत्यापन कार्य पूर्ण करवा चुके है, वें अभ्यर्थी 27.02.2024 को समय 02 बजे से जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के सभागार में अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार हेतु स्वयं उपस्थित हो तथा असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पदों हेतु जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है तथा अभिलेखों के सत्यापन में उपस्थित होकर सत्यापन कार्य पूर्ण करवा चुके है, वें अभ्यर्थी 28.02.2024 को समय दोपहर 02 बजे से जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के सभागार में अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार हेतु स्वयं उपस्थित हो। यदि अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु नियत तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित नहीं है तो उनके आवेदन पत्र पर समिति द्वारा विचार नहीं किया जायेगा। उक्त साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उक्त जानकारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर ब्रिजेश कुमार द्वितीय द्वारा दिया गया है।