
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
दिनांक:29/02/24
जिला:मैनपुरी
स्थान:घिरोर
*घिरोर में डायल 112 संबंधित नुक्कड़ नाटक कर लोगो को दी गई जानकारी*
जिला मैनपुरी के कस्बा घिरोर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत दल स्नेह सेवा संस्थान द्वारा डायल 112 के बारे में नुक्कड़ प्रदर्शन कर लोगो को जानकारी दी गई,कस्बा घिरोर में करहल तिराहे , व नगरपंचायत घिरोर के सामने कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगो को डायल 112 संबंधित जानकारी प्रदान की ,112की सेवाओं पुलिस,फायर,मेडिकल ,महिला पी आर वी, नाईट स्कॉट एब सवेरा योजना के अंतर्गत लोगो को नाटक कर जानकारी दी गई जिसका नारा,,112बुलाए , समस्या हल हो जाए ,,लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि 112डायल करने से लोगो को तत्काल पुलिस सहायता मिल जाती है लोग किसी भी परेशानी में हैं तो तत्काल 112डायल कर अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते है 112 सेवा 24घंटे तत्पर हैं इस सेवा का जरूरत पड़ने पर प्रयोग करे, वही 112 डायल गाड़ी पर रहने वाले सुरेंद्र निगम के कार्य की जनता ने प्रशंसा की इस मौके पर थाना प्रभारी बी एस भाटी, सुमित कश्यप, अनुराग कुशवाहा, सौरभ सिंह,रामकिशोर संध्या,शिवशंकर उप निरीक्षक वासुदेव सिंह ,राजकुमार, दिनेश कुमार, सोमेंद्र कुमार, सुरेंद्र निगम,अनलेश कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे ।