
‘ सूचना आयोग ने ईवीएम पर चुनाव आयोग से मांगा स्पष्टीकरण
केंद्रीय सूचना आयोग ( सीआइसी ) ने चुनाव आयोग के आरटीआइ की एक याचिका का जवाब नहीं देने पर कड़ी आपत्ति जताई है । आरटीआइ के तहत चुनाव आयोग से पूछा था कि चुनाव के दौरान ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की विश्वसनीयता पर लोगों की ओर से उठाए सवालों के प्रतिनिधित्व के लिए उठाए कदमों पर जवाब मांगा था । कानून का पूर्ण उल्लंघन बताते हुए सीआइसी ने आयोग से 30 दिनों में लिखित स्पष्टीकरण मांगा है । मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया ने आयोग के केंद्रीय जनसूचना अधिकारी के इस संबंध में संतोषजनक जवाब देने में विफल रहने पर फटकार लगाते हुए कहा कि इसमें आदेश की अनदेखी करने वाले अफसरों को सीआइसी के फैसले की प्रति सौंपी जाए व वह बिंदुवार अपना स्पष्टीकरण एक महीने में दें । पूर्व आइएएस अफसर एमजी देव श्याम समेत प्रतिनिधिमंडल ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम ) , वोटर वैरिफाइएबिल पेपर आडिट ट्रेल ( वीवीपैट ) और मतगणना की विश्वसनीयता पर उठाए सवालों के प्रतिनिधित्व चुनाव आयोग को 2 मई , 2022 को भेजा था ।