
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देवीकोट, फतेहगढ़ मे निकला फ्लेग मार्च, लोगों से बिना डर मतदान का किया आह्वान
जैसलमेर:- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जैसलमेर मे 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। पुलिस अर्धसैनिक बलों के साथ लगातार सुरक्षा की समीक्षा कर रही है।
सोमवार को पुलिस प्रशासन की तरफ से RAC तथा अर्बन होमगार्ड के साथ देवीकोट, फतेहगढ़ में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कस्बे के विभिन्न बाजारों से होकर गुजरा। इस दौरान लोगों को आश्वासन दिलाया गया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता है। मतदाता बिना किसी डर व शंका के मतदान करें।