A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशशाहजहाँपुर

कलान में भू माफियों के आगे नतमस्तक हैं अधिकरी नही रुकावा पारहे अवैध निर्माण कार्य

कलान में भू माफियों के आगे नतमस्तक हैं अधिकरी नही रुकावा पारहे अवैध निर्माण कार्य भू माफियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हैं

कलान में भू माफियों के आगे नतमस्तक  हैं अधिकरी नही रुकावा पारहे अवैध निर्माण कार्य भू माफियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हैं जनपद शाहजहाँपुर के तहसील कलान मे निजी जमीन गाटा संख्या 458,457 पर भू-माफिया लोग स्थानीय पुलिस व अधिकारीयो की मदद से अबैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं जब पीड़ित वीरेन्द्र पाल सिंह ओवेन्द्र पाल सिंह पुत्र वृजपाल गुहार लगाने स्थानीय थाना व अधिकारियो के पास जाता है तो न्योचित न्याय करने के बजाय भू-माफिया से मिलीभगत करके व मोटी रकम लेकर कब्जा कराने मे मदद करते हैं। इसमें सिविल कोर्ट व मुंशी कोर्ट के आदेश की जमकर अवहेलना की जा रही है इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं इस में नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी की भूमिका भी सामने आयी हैं इस के साथ साथ शाहजहाँपुर के एक मंत्री की खुली भूमिका भी सामने आयी है पीडतों ने बतया की भू माफिया लोग हमारे परिवार पर तीन बार जानलेवा हमला कर चुके है जिसमे धर्मेन्द्र सिंह पुत्र द्रग्पाल पाल सिंह सुरजीत सिंह उर्फ़ जुजु पुत्र धर्मेन्द्र सिंह आदि मुख्या आरोपी हैं सुरजीत सिंह उर्फ़ जुजु पुत्र धर्मेन्द्र सिंह पर काजल पुत्री राकेश जो की चिक जाति की है के साथ सामूहिक बलत्कार का केस भी दर्ज है उसे भी सत्ता की हनक में न्याय नही मिल पा रहा है 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!