A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

अम्बाला किसान आंदोलन का असर 180 ट्रेनें प्रभावित बदले गए रुट

शंभू स्टेशन पर किसानों ने किया रेल ट्रैक जाम कई ट्रेनों को किया रद्द कुछ के रुट को बदला

‘अंबाला किसान आंदोलन’ का असर, 180 ट्रेनें प्रभावित, बदले गए रूट

अंबाला-लुधियाना खंड पर शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है।

पिछले एक महीने से अंबाला डिवीजन के अंबाला-लुधियाना खंड पर शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेटऔर शॉर्ट ओरिजिनेट हो रही हैं। इससे रोजाना करीब 180 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।

जो ट्रेनें चल भी रही हैं वे अपने निर्धारित समय से पीछे हैं । यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, जम्मू मेल, नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई अन्य यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।

Related Articles

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम, 16 से 31 मई तक कैंसिल रहेंगी 40 से ज्यादा ट्रेनें

वहीं उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसानों के लगातार विरोध चल रहा है। इस कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है। इस रुट की प्रभावित हुई ट्रेनों में कई लंबे मार्ग की ट्रेनें भी हैं। ……. इन ट्रेनों के मार्ग बदले

19 मई को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संया 12471 बांद्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी।

18 मई को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संया 12903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी।

18 मई को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संया 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी।

19 मई को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संया 19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला चलेगी।

18 एवं 19 मई को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संया 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।

18 मई को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संया 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला चलेगी।

18 एवं 19 मई को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संया 12904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला चलेगी।

19 मई को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संया 12478 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा जामनगर एक्सप्रेस वाया सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला चलेगी।

19 मई को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संया 12484 अमृतसर कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।

19 मई को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संया 09097 बांद्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल वाया जाखल-धूरी- लुधियाना चलेगी।

‘अंबाला किसान आंदोलन’ का असर, 180 ट्रेनें प्रभावित, बदले गए रूट

रेलवे लंबा ब्लॉक लेने जा रहा है। इसके कारण 16 से 31 मई 2024 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गई है रेलवे द्वारा राऊ-महू के बीच रेलवे दोहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। काम में तेजी लाने के लिए रेलवे लंबा ब्लॉक लेने जा रहा है। इसके कारण 16 से 31 मई 2024 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होंगी। बता दें कि इस रूट पर बड़ी संख्या में पैसेंजर प्रतिदिन आवाजाही करते हैं जिन्हें अब बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

: इन रूट की ट्रेनें 16 से 31 मई 2024 तक निरस्त रहेंगी

09198 डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर पैसेंजर

09197 इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर पैसेंजर

09542 इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू

09541 डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर डेमू

09560 इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू

09559 डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर डेमू

इंदौर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट/अर्जिनेट ट्रेनें:

15 से 30 मई- मां वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस

16 से 31 मई- डॉ. आंबेडकर नगर-वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस

16 से 31 मई- भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस

16 से 31 मई- डॉ. आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस

29 और 26 मई- कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस

16, 23 और 30 मई- डॉ. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस

14 , 21 और 28 मई- यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस

19 और 26 मई- डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस

16 से 31 मई- 09348 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल

16 से 31 मई- 09347 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल

16 से 31 मई- 09548 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल

16 से 31 मई- 09547 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल

16 से 31 मई- 09536 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल

16 से 31 मई- 09535 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल

16 से 31 मई- 09389 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल

16 से 31 मई- 09390 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल

15, 22 और 29 मई- 12924 नागपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस

21 और 28 मई-12923 डॉ. आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस

इंदौर के अलावा अन्य स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होने वाली ट्रेनें:

15 से 30 मई- 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।

16 से 31 मई- 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर से चलेगी और डॉ. आंबेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर के बीच निरस्त रहेगी।

15 से 30 मई- 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से इंदौर के बीच निरस्त रहेगी।

16 से 31 मई- 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।

16, 19, 21, 23, 26, 28 और 30 मई- 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।

17, 20, 22, 24, 27, 29 और 31 मई- 11704 डॉ. आंबेडकर नगर- रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और डॉ. आंबेडकर नगर से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।

16, 23 और 30 मई- 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और डॉ. आंबेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर तक निरस्त रहेगी।

24 मई- 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और लक्ष्मीबाई नगर से

डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!