A2Z सभी खबर सभी जिले कीकर्नाटककर्नाटकाधार्मिक

हनुमान को याद करो तो उड़ना पाप है

कलबुर्गी प्रशांत नगर हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान पालकी उत्सव।

कलबुर्गी:

यहां के प्रशांत नगर स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह सूर्योदय के समय पंचामृत अभिषेक, भगवान हनुमान जनोत्सव पालना सेवा की गई।

फिर पुजारी गुंडाचार्य जोशी के नेतृत्व में पवमन होम, सत्यनारायण पूजा की गई। बाद में विभिन्न महिला भजन मंडलियों के सदस्यों द्वारा भजनों के साथ पालकी उत्सव मनाया गया। फिर पं. सुंदरकांड प्रवचन वेंकन्नाचार्य मालाखेड़ा ने दिया।

Related Articles

तब नैवैद्य महामंगलरथी पूर्ण हुई। हिंगुलाम्बिका आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुंडाचार्य जोशी ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी कष्टों और कष्टों से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप हनुमान जी के दर्शन कर लेंगे तो आपके सारे पाप दूर हो जायेंगे. भगवान हनुमान ने सभी को बताया कि भगवान राम की सेवा कैसे जारी रखनी है और भक्ति कैसे करनी है। डीवी कुलकर्णी, शमाराव कुलकर्णी, गोपरवा, मोतीराम पवार, भीमाचार्य जोशी, गुरुराज कुलकर्णी सहित कई भक्त शामिल हुए।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!