A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

NOTA को मिलें सबसे ज्यादा वोट तो दोबारा हो चुनाव , उम्मीदवारों पर लगेबैन ; SC नई अर्जी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

NOTA को मिलें सबसे ज्यादा वोट तो दोबारा हो चुनाव , उम्मीदवारों पर लगेबैन ; SC नई अर्जी

लोकसभा चुनाव के बीच एक और याचिका सुप्रीम अदालत में पहुंची है । इस अर्जी में मांग की गई है कि यदि किसी सीट पर सबसे ज्यादा वोट NOTA को मिलें तो दोबारा इलेक्शन कराया जाए । इस पर आयोग से जवाब मांगा गया है । चुनाव में ईवीएम से वोटिंग के बाद हर वीवीपैट का मिलान करने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है । इस बीच एक और याचिका सुप्रीम अदालत में पहुंची है , जिसमें मांग की गई हैकि यदि किसी सीट पर सबसे ज्यादा वोट NOTA के हों तो दोबारा इलेक्शन कराया जाए । JUM इस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ नेकहा , ‘ यह बात चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी है । ऐसे में हम देखते हैं कि चुनाव आयोग क्या जवाब देता है । ‘ यह टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट बेंच ने आयोग को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!