
राकेश सोनी/ सीधी मध्यप्रदेश
ग्राम उपनी निवासी निसा कोरी की शादी जमोड़ी थानांतर्गत कारीमाटी के राजेश मौर्य के साथ विगत दिनों हुई थी लेकिन काफी समय से इनके रिश्ते में कुछ कारणों से अनबन चल रही थी ,निस कारण निसा पति के बुलाने के बाद अपने जाने को तैयार नहीं हो रही थी ऐसे में पति राजेश ने अपने ससुराल जाकर घर में घुसकर पत्नी के गले में चाकू से वार कर दिया बीच बचाव में लोगो को भी उसने लातघुंसो से मारा फिलहाल चाकू के वार से घायल पत्नी की हालत बिगड़ने लगी तो उसे जिला अस्पताल मेले के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी है आपको बताएं की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है