
चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सकरवासा पंचायत में बना रहे कचरा प्रबंधन सेढ में मुखिया के संरक्षण में हो रही है लापरवाही आपको बता दे की कचरा प्रबंधन सकरवासा पंचायत में जो की घटिया मटेरियल से बनाया गया है और बिना बोर्ड लगाए कार्य को पूर्ण कर दिया गया है इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को जांच के लिए आवेदन दिया गया है लेकिन खानापूर्ति के बाद इस बातों का अनदेखी कर दिया जाता है जो की जीता जागता या वीडियो में दिख रहा है कि उद्घाटन से पहले कचरा प्रबंधन सेट का अलबेस्टर में सेंकड़ों छेद हो चुका है यह मुखिया सुरेंद्र राम के संरक्षण में दूसरे ठेकेदार के द्वारा कराया गया जहां पर कमीशन पर इस योजना को बेच दिया गया और जैसे तैसे कार्य को पूर्ण कारक और रुपए बन्दर बांट कर लिया इस संबंध में जिला लोहिया स्वस्थ मिशन को भी शिकायत किया गया जांचों उपरांत आश्वासन दिया गया की बोर्ड लग जाएगा और अच्छी मटेरियल से काम की जाएगी लेकिन फिर वही हाल रहा अक्सर सकरवासा पंचायत के हर एक योजनाओं में मनमानी तरीके से लूट घसोट कर बंदर बांट कर दिया जाता है जिम्मेदार बेखबर